सृष्टि के समस्त देवताओं में भगवान विश्वकर्मा को वास्तु शास्त्र और तकनीकी का जनक माना जाता है। प्रतिवर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है, मुख्यत व्यापारिक प्रतिष्ठान और कल कारखानों में विधिवत पूजा की जाती है ताकि देव शिल्पी की असीम अनुकंपा बनी रहे।
ऋग्वेद के 10 वीं अध्याय के 121वे सूक्त में लिखा है विश्वकर्मा जी के द्वारा ही धरती, आकाश और जल की रचना की गई है। विश्वकर्मा पुराण के अनुसार, आदि नारायण ने सर्वप्रथम ब्रह्मा जी और फिर विश्वकर्मा जी की रचना की, कहते हैं कि उन्होंने ही देवताओं के घर, नगर और अस्त्र-शस्त्र आदि का निर्माण किया था।
ओडिशा का विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर जो विश्वकर्मा के शिल्प कौशल का अप्रतिम उदाहरण माना जाता। विष्णु पुराण में उल्लेख है कि जगन्नाथ मंदिर के अनुपम शिल्प रचना से खुश होकर भगवान विष्णु ने उन्हें शिल्पा अवतार के रूप में सम्मानित किया था।
पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती की इच्छा पर भगवान शिव ने एक स्वर्ण महल बनाने की जिम्मेदारी विश्वकर्मा को दी। महल की पूजा के लिए भगवान शिव ने रावण को बुलाया, लेकिन रावण महल को देख इतना मंत्रमुग्ध हुआ कि उसने दक्षिणा स्वरूप महल ही मांग लिया।
भगवान शिव रावण को महल सौंप कर कैलाश पर्वत चले गए। भगवान विश्वकर्मा ने पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ नगर, कौरव वंश के लिए हस्तिनापुर और भगवान श्री कृष्ण के द्वारका का भी निर्माण किया।
विश्वकर्मा पूजा कब और कैसे मनाए
विश्वकर्मा पूजा प्रातः मूर्तियां प्रतिमा स्थापित कर विधिवत करें और प्रसाद वितरण करें।
Vishwakarma puja wishes and messages and quotes
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं;
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं;
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की शुभ कामनायें!
जय जय श्री भुवन विश्वकर्मा;
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा;
श्रीव अरु विश्वकर्मा माही;
विज्ञानी कहे अंतर नाही।
विश्वकर्मा डे की शुभ कामनायें!
अदभुत सकल श्रृष्टि करता;
सत्या ज्ञान श्रुति जग हित धरता;
अतुल तेज तुम्हारो जग माही;
कोई विश्व माही जानत नाही।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!
श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु;
चरण कमल धरी ध्यान;
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण;
दीजे दया निधान।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
आप सभी को विश्वकर्मा पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं;
ये पूजा आपके परिवार में खुशहाली लाये।
हैप्पी विश्वकर्मा डे!
विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा;
हो प्रसन्न हम बालक तेरा;
तू सदा इष्टदेव हमारा;
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
विश्वकर्मा की ज्योत से नूर मिलता है;
सबके दिलों को शरूर मिलता है;
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का;
उसे कुछ न कुछ करूर मिलता है।
हैप्पी विश्वकर्मा जयंती!
Happy vishwakarma puja wishes, messages in English
- Lord Vishwakarma is the divine crafts man, sculptor, architect and engineer of the Gods and also the creator of the Universe. Happy Vishwakarma Puja 2020.
- Lord Vishwakarma always be with you! Happy Vishwakarma Jayanti 2020
- Jai jai shri Vishwakarma bhagwana
Happy Vishwakarma day to you!
- The creator of machine and tools is known to all, let’s pray and say loudly “Sri Sri Vishwakarma ji ki jai” Wish you a happy celebration of Vishwakarma Puja 2020.
- “Warm wishes on Vishwakarma Puja to everyone. Let us celebrate this day by offering prayers to Lord Vishwakarma and seek his blessings for a successful tomorrow.”
- “Warm wishes on Vishwakarma Puja to everyone. Let us celebrate this day by offering prayers to Lord Vishwakarma and seek his blessings for a successful tomorrow.”
Happy Vishwakarma Jayanti!
- “I wish that the auspicious occasion of Vishwakarma Jayanti be the new start of happiness, success and prosperity in your life. May you have a blessed year ahead.”
Happy Vishwakarma Jayanti!
- “On the occasion of Vishwakarma, I wish you and your business grow with the choicest blessings of Lord Vishwakarma.”
Happy Vishwakarma Jayanti!
- “May Lord Vishwakarma fill each and every day of your life with happiness, your home with harmony and your professional life with great success.”
Happy Vishwakarma Jayanti!
- “Today is the day to pray the creator of tools and machines and to seek his blessings for a progressive and prosperous life. Warm wishes on Vishwakarma Jayanti.”
- “On the occasion of Vishwakarma Puja, let us seek blessings of Lord Vishwakarma for a successful life.” Happy Vishwakarma Jayanti!
- “Vishwakarma Jayanti ki hardik badhaiyan.
- Sada bana rahe tum par Vishwakarma Prabhu ka ashirvad.” Happy Vishwakarma Jayanti!
- “Har mushkil hogi aasan jab sir par ho Vishwakarma Bhagwan ka ashirvad. Vishwakarma Puja ki badhai.”
- “Wishing a very Happy Vishwakarma Jayanti to everyone… May you are blessed with success in life.” “He is the divine architect, sculptor, engineer and architect. Happy Vishwakarma Jayanti to all.”
- “Let us celebrate the auspicious occasion of Vishwakarma Puja by offering him prayers with all hearts.” Happy Vishwakarma Jayanti to all!
- “Let us have a memorable Vishwakarma Jayanti by worshipping all our machines and tools.”
Happy Vishwakarma Jayanti to all!
- “May Lord Vishwakarma is always there to bless each and every venture of your life and help you become successful. Warm wishes on Vishwakarma Puja!!!”
- “Wishing you the best of celebrations on Vishwakarma Jayanti to you. Let us celebrate this day by worshiping all our tools and machines and to pray that they are always blessed.”
Happy Vishwakarma Jayanti!
- “Wishing a very blessed and Happy Vishwakarma Puja. May the celebrations of this auspicious day last forever in your life!!!”
Happy Vishwakarma Jayanti to all!
Comments
Post a Comment